अमरोहा: उत्तराखंड के चमोली में पिछले दिनों ग्लेशियर टूटने के बाद भारी तबाही हुई थी. पानी के वेग से पावर प्रोजेक्ट डैम का एक हिस्सा टूट गया था. इससे गंगा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है. तिगरी धाम के आसपास गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी होने से कटरी इलाके में दहशत का माहौल है.
तिगरी क्षेत्र में गंगा का जलस्तर बढ़ा, कटरी क्षेत्र में दहशत - उत्तराखंड हादसा
उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर के टूटने बाद पावर प्रोजेक्ट डैम का एक हिस्सा टूट गया था. चामोली में भारी तबाही मचाने बाद गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है. अमरोहा के गजरौला क्षेत्र में गंगा जलस्तर बढ़ने से कटरी क्षेत्रों में दहशत बढ़ गई है.
झोपड़ियों में भरा गंगा का पानी
कटरी इलाके में रहने वाले ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए कहा जा रहा है. दरअसल, शुक्रवार की रात तिगरी धाम के आसपास गंगा के जलस्तर में अचानक बढ़ोतरी होने से प्रशासन ने लोगों को आगाह किया था. तिगरी गांव के आसपास झोपड़ियों में पानी भर गया था. पानी बढ़ा देख गंगा किनारे पुरोहितों के होश उड़ गए. हालांकि, ग्लेशियर टूटने के बाद अमरोहा प्रशासन ने गंगा किनारे बसे गांवों में अलर्ट जारी कर दिया था. तिगरी धाम पर रहने वाले पुरोहित शैलेंद्र शर्मा ने बताया कि शनिवार की सुबह गंगा का जलस्तर बढ़ गया है. इससे उनकी झोपड़ियों में पानी भरा हुआ है.