अमरोहा: घाटों की समस्या का नहीं हुआ समाधान तो आंदोलन करेंगे पुरोहित - तीर्थ पुरोहितों की मांग
यूपी के अमरोहा जिले में गंगा घाट पर समस्याओं के समाधान के लिए तीर्थ पुरोहितों ने चेताया है. तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि अगर घाटों की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह आंदोलन करेंगे.
![अमरोहा: घाटों की समस्या का नहीं हुआ समाधान तो आंदोलन करेंगे पुरोहित अमरोहा में घाटों की समस्या](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9098212-thumbnail-3x2-img.jpg)
अमरोहा:जिले की गजरौला सीमा में स्थित गंगा घाट पर लंबे समय से कर्मकांड करा रहे पुरोहित गंगा घाटों की समस्या को लेकर प्रशासन से कई बार गुहार लगा चुके हैं. लेकिन अभी तक पुरोहितों की कहीं भी सुनवाई नहीं हो पाई है. हजारों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं की समस्या को लेकर कई बार प्रशासन से गुहार लगाई जा चुकी है. लेकिन अभी तक उसका भी कुछ निर्णय नहीं निकला. पुरोहितों का कहना है कि अगर प्रशासन ने हमारे घाट नहीं बनवाए तो हम आगे आंदोलन भी करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी.