अमरोहा:जिला न्यायालय ने विवाहिता से गैंगरेप में मामले में फैसला सुनाया है. गैंगरेप के तीन आरोपियों को कोर्ट ने 20-20 साल की कैद की सजा सुनाई है. इसके साथ ही आरोपियों पर करीब 1 लाख 65 हजार रुपये का जुर्माने लगाया गया है.
आदमपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में 9 अगस्त 2013 को खेत में घास काटते समय विवाहिता से सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था. एक ही परिवार के 3 युवकों ने विवाहित से गैंगरेप (Court verdict in gang rape of Amroha married woman) किया था. इसके बाद पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई थी.
पढ़ें-10वीं के छात्रा से 6 महीने तक गैंगरेप करते रहे चार लड़के, अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल