अमरोहाः छात्रा के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और गैंगरेप करने वाले शख्स को महंगा पड़ गया. गैंगरेप करने वाले पांचों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होते ही मामले में समझौता कर लिया गया. पीड़ित युवती के साथ आरोपी का निकाह करा दिया गया है. इस पूरे मामले की तस्वीर अमरोहा पुलिस ने शेयर की है.
गैंगरेप करवाने वाले प्रेमी ने FIR दर्ज होते ही किया समझौता, पीड़ित से किया निकाह - अमरोहा की ख़बर
अमरोहा में छात्रा के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और गैंगरेप करने वाले शख्स को महंगा पड़ गया. पुलिस ने समझौते के तौर पर पीड़ित का निकाह आरोपी के साथ ही करा दिया है.
ये है पूरा मामला
आपको बता दें कि मामला अमरोहा के डिडौली कोतवाली क्षेत्र का है. जहां पुलिस के मुताबिक बीते साल जामिया मिलिया इस्लामिया से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली युवती को उसके ही मोहल्ले के युवक ने प्रेम जाल में फंसा लिया था. आरोप है कि युवक ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बना लिए. वो युवती से लगातार दुष्कर्म करता रहा और अश्लील वीडियो बना लिया. जिसको वायरल करने की धमकी देने लगा. जब छात्रा ने शादी का दबाव बनाया, तो कस्बे के लोगों ने प्रेमी के साथ निकाह का फैसला दिया. जिसे परिजन भी मान गये. लेकिन प्रेमी को घर से कहीं बाहर भेज दिया गया. इस दौरान छात्रा की पढ़ाई भी छूट गई. आरोप है कि 21 अक्तूबर को प्रेमी ने छात्रा को जोया पुलिस चौकी के पास बुलाया और वीडियो वापस करने का वादा किया. छात्रा जैसे ही वहां पहुंची, तो प्रेमी ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर उसका अपहरण कर लिया. चलती कार में उसके साथ गैंगरेप किया. जिसके बाद उसे गाजियाबाद के लालकुआं पर दूसरी कार में बैठाया गया. इसमें भी उसके साथ रेप किया गया. इसके बाद दरिंदों ने उसे दिल्ली के जामियानगर इलाके में फेंक कर फरार हो गये. किसी तरह छात्रा घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी. इंसाफ न मिलने पर पीड़ित डिडौली कोतवाली पहुंची, और आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी. छात्रा की तहरीर पर पुलिस ने प्रेमी मुजीब अहमद, उसके दोस्त जकी पाशा, वसीम पाशा, अनस पाशा, जमशेद तुर्क और हसीब अहमद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है. मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी ने युवती से निकाह कर लिया है. जिसकी तस्वीर अमरोहा पुलिस ने शेयर की है.