उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमरोहाः गजरौला नगर पालिका 45 करोड़ 88 लाख से शहर में कराएगी विकास - garbage free city competition

अमरोहा जिले में शनिवार को गजरौला नगर पालिका की बैठक हुई. इस दौरान सर्व सम्मति से शहर का विकास कराने के लिए 45 करोड़ 88 लाख 24 हजार के व्यय का बजट पास हुआ.

gajraula municipality meeting
नगर पालिक की बैठक.

By

Published : May 23, 2020, 10:58 PM IST

अमरोहाः मालगोदाम रोड स्थित गजरौला नगर पालिका अध्यक्ष अंशु नागपाल के घर शनिवार को पालिका की बैठक हुई. इस दौरान पालिका अध्यक्ष ने कहा कि लाॅकडाउन के चलते विकास का पहिया थम गया था, लेकिन अब कार्य शुरू हो गये हैं. प्रत्येक वार्ड में सामान रूप से काम कराए जाएंगे. इस दौरान 45 करोड़ 96 लाख 49 हजार की आय और 45 करोड़ 88 लाख 24 हजार के व्यय का बजट रखा गया जो सर्वसम्मित से पारित हो गया.

गजरौला नगरपालिका प्रथम स्थान पर
गार्वेज फ्री सिटी प्रतियोगिता में गजरौला नगर पालिका यूपी में पहले स्थान पर आया है, जिसको लेकर पालिका अध्यक्ष ने पालिका स्टाफ, सफाईकर्मी और सभासदों का आभार व्यक्त किया. इसके उपरांत पालिका के अधिशासी अधिकारी ने 2020-21 में 45 करोड़ 96 लाख 49 हजार की आय और 45 करोड़ 88 लाख 24 हजार के व्यय का वजट रखा. इसे सर्वसम्मित से पारित किया गया. मौजूद सभासदों ने विकास संबंधित प्रस्ताव रखे इन पर शीघ्र ही कार्य शुरू कराने की सहमति व्यक्त की गई.

कोरोना से लड़ाई में फिटनेस जरुरी
वहीं पालिका अध्यक्ष अंशु नागपाल ने कहा कि गजरौला नगरपालिका विकास के पथ पर अग्रसर है बहुत ही कम समय में नगर की पहचान दूर-दूर तक होने लगी है. पालिका स्वच्छता प्रेरक एवं पूर्व सांसद देवेन्द्र नागपाल ने बैठक को संबोधित करते हुए लोगों सोशल डिस्टेंसिंग का पालन की अपील की. उन्होंने बताया कि कोरोना को मात देने के लिए फिटनेस पर ध्यान देना भी जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details