अमरोहा: उत्तर प्रदेश जनपद अमरोहा गजरौला नगर पालिका परिषद ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की तैयारियां शुरू कर दी हैं इस सर्वेक्षण को केंद्र सिटी में जनवरी में आने की संभावना मानकर पालिका कमला तैयारी में जुट गया है. पालिका के अधिशासी अधिकारी विजेंद्र पाल सिंह ने समस्त कार्यालय की सफाई सुपरवाइजर व कूड़ा प्रबंधन से जुट कर्मचारियों के साथ बैठक कर उन्हें इस बाबत जरूरी निर्देश दिए.
इस साल के केंद्रीय सर्वेक्षण में गजरौला पालिका का प्रदर्शन नॉर्थ जोन में सराहनीय रहा. फेड बैंक समेत कई क्षेत्रों में पालिका को अच्छी रैंक हासिल हुई थी. पालिका प्रशासन का मानना है कि अगले साल में अपनी इस स्थिति को बनाए रखते हुए और अच्छा प्रदर्शन करना है. इसका ध्यान रखते हुए बुधवार को पालिका कार्यालय में ईओ ने सभी स्टाफ के सभी जिम्मेदार कर्मचारियों के साथ बैठक करते हुए उनके कार्यों की सराहना की.
अगले साल होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारी में जुटी गजरौला नगर पालिका - गजरौला नगर पालिका
इस साल के केंद्रीय सर्वेक्षण में गजरौला पालिका का प्रदर्शन नॉर्थ जोन में सराहनीय रहा. फेड बैंक समेत कई क्षेत्रों में पालिका को अच्छी रैंक हासिल हुई थी. पालिका प्रशासन का मानना है कि अगले साल में अपनी इस स्थिति को बनाए रखते हुए और अच्छा प्रदर्शन करना है. इसका ध्यान रखते हुए बुधवार को पालिका कार्यालय में ईओ ने सभी स्टाफ के सभी जिम्मेदार कर्मचारियों के साथ बैठक करते हुए उनके कार्यों की सराहना की.
वहीं नए साल में होने वाले सर्वेक्षण के लिए तैयारी शुरू करते हुए अभी से जुट जाने पर जोर दिया. ईओ ने बताया कि पालिका के कूड़ा प्रबंधन कि सभी जगह तारीफ होती है, इसे और बेहतर करते हुए काम को आगे बढ़ाना है. बैंक समेत अन्य बिंदुओं से भी अवगत कराते हुए उन्होंने कामकाज समयबद्ध तरीके से करने की राय दी. सब कुछ अच्छे क्षेत्रों के साथ आवश्यकता वाले अन्य क्षेत्रों में भी बेहतर कार्य करने की रणनीति बनाई है.
पालिका कर्मचारियों ने खराब लाइट को किया दुरुस्त
गजरौला नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों ने गुरुवार को मुख्य मार्गों पर अभियान चलाकर पथ प्रकाश की लाइटों को चेक किया. वहीं पोल पर खराब मिली लाइटों को दुरुस्त किया पालिका ईओ विजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि कुछ खराब लाइटों को बदला भी गया है.