उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ठंड का बढ़ा प्रकोप, गजरौला नगर पालिका ने बनवाएं रैन बसेरे - अमरोहा खबर

अमरोहा की गजरौला नगर पालिका ने रोडवेज बस स्टैंड और ब्लॉक परिसर पर मुसाफिरों को ठंड से बचाने के लिए रैन बसेरा भी बनवा है. जिससे आने जाने वाले यात्री शीतलहर व कोरे से बच सकें.

गजरौला नगर पालिका ने बनवाए रैन बसेरे
गजरौला नगर पालिका ने बनवाए रैन बसेरे

By

Published : Dec 11, 2020, 4:12 PM IST

अमरोहा: जिले में शीतलहर का जबरदस्त पर प्रकोप देखने को मिल रहा है. इसको देखते हुए गजरौला नगर पालिका ने रोडवेज बस स्टेशन व ब्लॉक परिसर में रैन बसेरा बनवा दिए हैं, ताकि मुसाफिर ठंड से बच सकें.

नगर पालिका ने बनवाएं रैन बसेरे

अमरोहा के गजरौला में ठंड प्रकोप बढ़ गया है. वहीं गरीबों व मुसाफिरों को ठंड से बचने के लिए गजरौला नगर पालिका ने भी प्रयास किए हैं. इसमें गजरौला चौपला चौराहा और रोडवेज बस स्टैंड दो स्थानों पर अलाव का प्रबंध नगर पालिका ने पिछले करीब 10 दिनों से कर रखा है. वहीं रोडवेज बस स्टेशनों पर नगर पालिका ने मुसाफिर को ठंड से बचाने के लिए रौन बसेरा भी बनवा दिया है. जिससे आने जाने वाले यात्री शीत लहर वह कोहरे से बच सकें.

गजरौला नगर पालिका ने बनवाएं रैन बसेरे

रैन बसेरे में व्यवस्थाएं
पालिका ने रैन बसेरे में अच्छी साफ सफाई और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अलग-अलग फोल्डिंग बेड डाले हैं. मुसाफिरों के लिए साफ-सुथरे लिहाफ गद्दे और चाय बनाने के लिए गैस सिलेंडर की व्यवस्था भी की गई है. मुसाफिरों के लिए खाने की व्यवस्था भी उपलब्ध है, जिसमें मुसाफिरों को किसी भी तरह के की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details