अमरोहा: जिले के मोहल्ला कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले रिटायर्ड सिपाही के खाते से टप्पेबाजों ने बैंक अधिकारी बनकर 15 लाख रुपयेनिकाल लिए. सिपाही ने कोतवाली पुलिस में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
टप्पेबाजों ने बैंक अधिकारी बनकर रिटायर्ड सिपाही के खाते से उड़ाए 15 लाख रुपये - टप्पेबाजों ने रिटायर्ड सिपाही के खाते से उड़ाए 15 हजार रुपये
यूपी के अमरोहा में टप्पेबाजों ने रिटायर्ड सिपाही के खाते से 15 लाख रुपये निकाल लिए. सिपाही ने कोतवाली पुलिस में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
जानें पूरा मामला
पूरा मामला अमरोहा जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मोती नगर का है. जहां पर रहने वाले रिटायर सिपाही रामपाल सिंह अपने परिवार के साथ रहते हैं. रामपाल सिंह उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात थे. 31 दिसंबर 2020 को वह सेवानिवृत्त हुए थे. वर्तमान में वह अमरोहा नगर कोतवाली क्षेत्र में रह रहे थे. सेवानिवृत्ति के बाद स्टेट ऑफ इंडिया की स्थानीय शाखा में स्थित उनके खाते में कुछ पीएफ और अन्य फंड के करीब 15 लाख रुपए जमा थे. गुरुवार को रामपाल सिंह के फोन पर एक बैंक अधिकारी के नाम से कॉल आई. जिसके बाद उनके खाते की जानकारी ले ली गई. थोड़ी देर बाद रामपाल सिंह के फोन पर 4 बार पैसे निकालने के मैसेज आए. मैसेज पढ़ने के बाद रामपाल सिंह के होश उड़ गए. उसके बाद बैंक जाकर उन्होंने जब अपने खाते की जानकारी की तो उनके खाते से सारा पैसा निकल चुका था.
इसके तुरंत बाद वह नगर कोतवाली पहुंचे और प्रभारी निरीक्षक रविंद्र सिंह को मामले की पूरी जानकारी दी. प्रभारी निरीक्षक रविंद्र सिंह ने रिटायर्ड सिपाही रामपाल सिंह की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है और पुलिस साइबर सेल इस मामले की जांच में जुट गई है. जानकारी मिलते ही उचित कार्रवाई की जाएगी.