अमरोहाःजिले में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से 3 आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था. गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ आरोपियों पर यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों में 100 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने 10 से ज्यादा चोरी, लूट, जैसे गंभीर वारदातों को कबूला है. पुलिस ने और निशानदेही पर लूट का सामान, बाइक और तमंचा बरामद किया है.
थाना डिडौली क्षेत्र में लगातार लूट, चोरी जैसी घटनाएं सामने आ रही थीं. शातिर बदमाश घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो जाते थे. मुखबिर की सूचना पर डिडौली पुलिस ने रिजवान कुरैशी निवासी ग्राम हिलाली सराय थाना नखासा सम्भल, धीर सिंह उर्फ निवासी ग्राम मजरा पतेई खालसा थाना डिडौली , जुल्फिकार उर्फ जुनवा निवासी मोहम्मद कुरैशी थाना अमरोहा और कोसर निवासी पतेई माजरा थाना डिडौली को गिरफ्तार किया है.