उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुठभेड़ के बाद चार इनामी बदमाश गिरफ्तार, 100 से अधिक मुकदमों में थे वांछित - Encounter between miscreants and police in Amroha

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में पुलिस ने 4 शातिर बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. इन बदमाशों के खिलाफ कई राज्यों में 100 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.

अमरोहा में 4 बदमाश गिरफ्तार.
अमरोहा में 4 बदमाश गिरफ्तार.

By

Published : Aug 7, 2021, 9:03 PM IST

अमरोहाःजिले में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से 3 आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था. गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ आरोपियों पर यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों में 100 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने 10 से ज्यादा चोरी, लूट, जैसे गंभीर वारदातों को कबूला है. पुलिस ने और निशानदेही पर लूट का सामान, बाइक और तमंचा बरामद किया है.

थाना डिडौली क्षेत्र में लगातार लूट, चोरी जैसी घटनाएं सामने आ रही थीं. शातिर बदमाश घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो जाते थे. मुखबिर की सूचना पर डिडौली पुलिस ने रिजवान कुरैशी निवासी ग्राम हिलाली सराय थाना नखासा सम्भल, धीर सिंह उर्फ निवासी ग्राम मजरा पतेई खालसा थाना डिडौली , जुल्फिकार उर्फ जुनवा निवासी मोहम्मद कुरैशी थाना अमरोहा और कोसर निवासी पतेई माजरा थाना डिडौली को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें-हनुमान मंदिर को उड़ाने की धमकी देने का आरोपी धर्मांतरण के लिए महिलाओं का करता था ब्रेनवॉश

पुलिस की पूछताछ में शातिर बदमाशों ने 10 से ज्यादा लूट, चोरी की घटनाओं को कबूला है. पुलिस ने बदमाशों की निशानदेही पर चोरी की बाइक, आभूषण, नकदी बरामद और तमंचा बरामद किया है. पकड़े गए 3 आरोपियों पर पुलिस ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. इसके अलावा शातिर बदमाशों पर यूपी, हरियाणा और दिल्ली में 100 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. वहीं, शातिर रिजवान के खिलाफ विभिन्न थानों में 39 मामले दर्ज हैं. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details