अमरोहा:जिले के नौगांवा सादात के गांव देहरा में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. इस लापरवाही में एक बच्चे की जान चली गई जबकि 44 बच्चे अस्पताल में भर्ती हैं. परिजनों का कहना है कि सोमवार को गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम आई थी. टीम ने 3 महीने से लेकर 6 महीने तक के बच्चों को गंभीर बीमारियों से बचाव के टीके लगाए थे. टीके लगने के कुछ ही घंटों बाद 45 बच्चों की हालत बिगड़ गई. सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां एक बच्चे की मौत मंगलवार की सुबह हो गयी.
जानकारी के अनुसार नौगांवा के देहरा में सोमवार की दोपहर स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंची थी. ग्रामीणों का आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग की एनएम और अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों को मना करने के बाद भी सरकारी आदेश का हवाला देते हुए उन्होंने सभी बच्चों का टीकाकरण किया. इनमें गुरमीत सिंह (4 माह ) पुत्र गेंदा सिंह की तबीयत टीका लगाने के बाद से बिगड़ गयी. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां गुरमीत सिंह ने मंगलवार सुबह उसने दम तोड़ दिया. लोगों का यह भी आरोप है कि टीम ने दिसंबर, जनवरी के टीके बच्चों को एक साथ लगा दिए. कुछ बच्चों को एक साथ 5 टीके लगा दिए.