अमरोहाःजिले के तिगरी स्थित गंगा घाट पर ऐतिहासिक मेला चल रहा है. मेले में पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं पर शनिवार को पूर्व भाजपा सांसद कंवर सिंह तंवर ने हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की और योगी सरकार की मुहिम को आगे बढ़ाया.
पूर्व सांसद कंवर सिंह तंवर ने हेलीकॉप्टर से की श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा - अमरोहा की खबरें
पूर्व भाजपा सांसद कंवर सिंह तंवर ने अमरोहा के तिगरी गंगा घाट पर हो रहे मेले में पहुंचे श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की.
पूर्व सांसद कंवर सिंह तंवर
दरअसल, तिगरी गंगा घाट का देव दीपावली में विशेष स्थान है. आज ही के दिन गंगा जी के घाट पर एक साथ लाखों श्रद्धालु दीप दान करते हैं. इसके लिए जिला प्रशासन ने भी तैयारी की हुई है. वहीं, भाजपा के पूर्व सांसद कंवर सिंह तंवर ने पिछले साल की तरह ही इस बार भी हेलीकॉप्टर ने सवार होकर श्रद्धालुओं के ऊपर पुष्प वर्षा की है. उनके साथ धनोरा से भाजपा विधायक राजीव तरारा भी मौजूद थे.