अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के गजरौला निवासी समाजसेवी एवं पूर्व विधायक हरपाल सिंह ने भाजपा का दामन छोड़ राष्ट्रीय लोक दल का दामन थाम लिया है. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह सरकार किसान विरोधी सरकार है. इस सरकार में बस उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाया जा रहा है.
ईटीवी भारत से बातचीत करते पूर्व विधायक. ईटीवी भारत से बात करते हुए पूर्व विधायक हरपाल सिंह ने बताया कि वह 35 वर्षों से भाजपा के साथ जुड़े हुए थे और भाजपा के लिए जी-जान से काम कर रहे थे, लेकिन अभी तक पार्टी में उनकी उपेक्षा की गई. उन्हें पार्टी में किसी प्रकार की कोई जिम्मेदारी नहीं सौंपी गई. इन्हीं सब के कारण उन्होंने बुधवार को भाजपा का दामन छोड़कर रालोद (राष्ट्रीय लोक दल) का दामन थाम लिया.
हरपाल सिंह ने रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के दिल्ली स्थित निवास पर पहुंचकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान उनके साथ अमरोहा जिलाध्यक्ष सचिन चौधरी भी मौजूद रहे. हरपाल सिंह ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार किसानों विरोधी सरकार है. इस सरकार ने यह तीन काले कानून बनाकर किसानों पर अत्याचार किया है. इस सरकार में बस उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें:-जनसंख्या नीति लागू हुई तो भाजपा के आधे विधायक हो जाएंगे अयोग्य, नहीं लड़ पाएंगे चुनाव
वहीं राष्ट्रीय लोक दल की तारीफ करते हुए हरपाल सिंह ने कहा कि रालोद किसानों के हित में काम करने वाली पार्टी है. रालोद हमेशा किसानों के हित के लिए काम करती आ रही है. हरपाल सिंह ने कहा कि आने वाले समय में भाजपा सरकार का सूपड़ा साफ होना है, यह सबको दिख रहा है.