कानपुर:पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा रविवार को गुरु तेग बहादुर शहीदी पर्व कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि नगर निकाय के चुनाव नहीं, भाजपा तो लोकसभा 2024 का चुनाव काम के दम पर जीतेगी. केंद्र में एक बार फिर से मोदी सरकार होगी. कहा कि, हम अपने कामों को दिखाकर जनता का विश्वास हासिल करते रहे हैं. इसी के दम पर सूबे के सभी मेयर पद पर कमल कमल खिलेगा.
सोमवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शहर आ रहे हैं और वो अपनी पार्टी के कार्यकरताओं को नगर निकाय चुनाव में जीत के टिप्स देंगे. आप क्या कहना चाहेंगे? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सपा नगर निकाय चुनाव के लिए जितनी भी तैयारी कर ले, जीत भाजपा की होगी. चुनाव परिणाम में अखिलेश यादव को दिख जाएगा कि उनके कार्यकरताओं ने कितनी मेहनत की थी. इस मौके पर विधायक सुरेंद्र मैथानी, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री गुरुविंदर सिंह छाबड़ा, सिमरनजीत सिंह समेत अन्य कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे.