उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमरोहा: बंदोबस्त अधिकारी पर नहीं हुई कार्रवाई, नाराज पूर्व मंत्री कमाल अख्तर ने डीएम से की मुलाकात - पूर्व कैबिनेट मंत्री कमाल अख्तर

यूपी के अमरोहा जिले में पूर्व कैबिनेट मंत्री कमाल अख्तर ने डीएम से मुलाकात की और किसान के साथ बदसलूकी मामले में बंदोबस्त अधिकारी नितिन चौहान पर कार्रवाई की मांग की.

कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री कमाल अख्तर.
कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री कमाल अख्तर.

By

Published : Jun 24, 2020, 8:18 PM IST

अमरोहा:बंदोबस्त अधिकारी नितिन चौहान पर कार्रवाई ना होने से नाराज पूर्व कैबिनेट मंत्री ने डीएम से मुलाकात की और मामले में कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी. लॉकडाउन के दौरान प्रभावित हुई चकबंदी प्रक्रिया की जांच करने गांव पहुंचे बंदोबस्त चकबंदी अधिकारी नितिन चौहान किसानों के बीच आपा खो बैठे. इस दौरान उन्होंने एक किसान के साथ बदसलूकी की. साथ ही किसान को जेल भेजकर गोली से मरवाने की धमकी भी दे डाली. घटना का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसपर पूर्व कैबिनेट मंत्री कमाल अख्तर ने बंदोबस्त अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए डीएम से मुलाकात की.

पूर्व कैबिनेट मंत्री कमाल अख्तर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी उमेश मिश्रा से आरोपी बंदोबस्त अधिकारी नितिन चौहान के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर शिकायत पत्र सौंपा और आरोपी अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की.

पूर्व कैबिनेट मंत्री कमाल अख्तर ने कहा कि अगर 30 जून तक आरोपी चकबंदी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है, तो समाजवादी पार्टी कलेक्ट्रेट ऑफिस पर धरना प्रदर्शन करेगी और इस मामले में आंदोलन शुरू किया जाएगा जब तक कि आरोपी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती.

इसे भी पढे़ं-अमरोहा: आपसी रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या, चार पर FIR

ABOUT THE AUTHOR

...view details