भाजपा के पूर्व विधायक डॉ. कमल मलिक अमरोहाःभाजपा के पूर्व विधायक डॉ. कमल मलिक ने सोमवार को अमरोहा से बसपा सांसद कुंवर दानिश अली को उनके वंशजो की याद दिलाते हुए जोरदार मोर्चा खोल दिया है. भाजपा के पूर्व विधायक ने आज मीडिया के सामने कुछ ऐसे कागजात पेश किए हैं , जिसमें कुंवर दानिश अली के वंशज हिंदू हैं, बृजघाट स्थित पोथियों में दर्ज हैं.
दरअसल, अभी कुछ दिन पहले बसपा सांसद कुंवर दानिश अली ने कर्नाटक के रंग पाटन स्थित टीपू सुल्तान की मजार के सामने खड़े होकर खुद को टीपू सुल्तान का फॉलोअर्स बताया और नाथूराम गोडसे को देश का पहला आतंकवादी कहकर संबोधित किया था. उनके द्वारा जो वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया था, उसमें वह खुले तौर पर धमकी भरे लहजे में कहते हुए देखे गए. वीडियो में उन्होंने कहा कि 'वह नाथूराम गोडसे की विचारधारा के खिलाफ लड़ने को तैयार हैं, उनके मानने वालों से वैचारिकता के आधार पर लड़ने को तैयार हैं और वो टीपू सुल्तान को अपना आदर्श मानते हैं'.
उनके द्वारा जारी किए गए इस वीडियो के बाद से राजनीति गरमाई हुई है, जिसके चलते आज भाजपा के पूर्व विधायक डॉक्टर कमल मलिक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कुंवर दानिश अली के वंशजों की पोथियां मीडिया के सामने पेश की. इसमें साफ तौर पर दर्ज है कि 1400 ईसवी में उनके वंशज हिंदू थे और उसके बाद उन्होंने मुस्लिम धर्म अपनाया. भाजपा के पूर्व विधायक ने इन पोथियों के आधार पर कुंवर दानिश अली को चैलेंज किया है. उन्होंने कहा कि यह पोथियां सही हैं, क्योंकि बृजघाट में 1100 ईसवी तक के ऐसे सभी रिकॉर्ड पोथियों में दर्ज हैं, जिसमें वंशजों के नाम और उनकी जातियां तक लिखी हुई हैं. भाजपा विधायक ने बताया कि कुंवर दानिश अली को बताना चाहिए कि वह अपने वंशजों को मानते हैं या अब भी वो टीपू सुल्तान फालोवर हैं.
पढ़ेंः Amroha News: मैं हूं टीपू सुल्तान का फॉलोवर, बसपा सांसद दानिश अली ने गोडसे के फॉलोवर को किया चैलेंज