अमरोहा: जिले के गजरौला क्षेत्र में कई गांवों को जोड़ने वाला पैंटून पुल को हटाने के निर्देश दिया गया है. इस वजह से कई गांवों के ग्रामीण परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल पैंटून पुल 16 गांवों को जोड़ता है. इस वजह से लोग पुल हटाने के बाद नाव के सहारे नहर पार करने को मजबूर होंगे.
अमरोहा: बाढ़ खंड ने लिया पैंटून पुल को हटाए जाने का निर्णय - uttar pradesh latest news
उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में 16 गांवों को जोड़ने वाले पैंटून पुल को हटाए जाने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं इसके बाद से ही आसपास के ग्रामीण चिंतित नजर आ रहे हैं.
ग्रामीण किसानों ने बताया कि इस पुल से लोगों को काफी सुविधा थी, क्योंकि किसी भी समय यहां से गुजर जाते थे, लेकिन जैसे ही खंड के द्वारा हटाने की सूचना लगी तो लोगों की मुश्किलें बढ़ गई. पुल हटाए जाने से लोगों का आना-जाना बंद हो जाएगा.
ग्रामीणों ने बताया कि यह पुल कई गांवों के मार्ग को जोड़ता है. अगर यह पुल हटाया गया तो लोगों की परेशानियां बढ़ जाएगी. अगर प्रशासन के द्वारा इसको हटाया जा रहा है तो पहले कोई इंतजाम करना चाहिए, जिससे यहां से गुजरने वाले लोगों को असुविधा न हो. साथ ही लोगों का आरोप था कि सुविधाओं की बजाय परेशानियां दी जा रही हैं.