अमरोहा: जिले के थाना गजरौला क्षेत्र के गांव कबीरपुर में गंगा नदी में मछली पकड़ने गए पांच युवक नदी में डूब गए. गोताखोरों की मदद से चार युवकों को बचा लिया गया है. वहीं एक की मौत हो गई है. युवक सुबह मछली पकड़ने गए थे. अचानक आई पानी की तेज लहर से युवक गंगा में बह गए. गोताखोरों की मदद से चार युवकों को बचा लिया गया है. वहीं एक की मौत हो गई है, मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
अमरोहा में मछली पकड़ने गए पांच युवक गंगा नदी में डूबे, एक की मौत - अमरोहा
10:23 August 14
थाना गजरौला क्षेत्र के गांव कबीरपुर की घटना
थाना गजरौला क्षेत्र के गांव कबीरपुर में गंगा नदी में मछली पकड़ने गए पांच युवक डूब गए. सुचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से चार युवकों को बचा लिया गया. वहीं एक युवक इमामुद्दीन की गंगा में डूब कर मौत हो गई, जिसके बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया.
नगर के मोहल्ला नाईपुरा निवासी 45 वर्षीय इमामुद्दीन मोहल्ले के ही जावेद व शमशाद के साथ शनिवार की सुबह ब्रजघाट पुलिस चौकी क्षेत्र में स्थित गांव कबीरपुर के सामने गंगा में मछली पकड़ने के लिए आए थे. यहां पर मछली पकड़ने के दौरान तीन लोग व दो लोग अन्य गंगा में डूब गए. शोर-शराबा होने पर मौके पर पहुंचे लोगों ने जावेद व शमशाद को बचा लिया, लेकिन इमामुद्दीन गंगा में डूब गए. कुछ देर बाद इमामुद्दीन के शव को भी बाहर निकाला. जैसे ही इमामुद्दीन के परिजनों को इस घटना के बारे में पता लगा तो इमामुद्दीन के परिजनों में कोहराम मच गया.
इसे भी पढ़ें-वाराणसी : गंगा नदी में डूबने से 5 किशोरों की मौत
मृतक के शव को पुलिस ने परिजनों से पोस्टमार्टम के लिए भेजने को कहा लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम के लिए मना कर दिया. ब्रजघाट पुलिस चौकी प्रभारी ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम भेजने की तैयारी चल रही है.