उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमरोहा : गैस सिलेंडर से जला गरीब का आशियाना - fire catches in house

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के एक मकान में आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. बता दें कि घर में महिला गैस पर चाय बना रही थी. तभी रेगुलेटर में आग लगने की वजह से मकान में आग लग गई.

गैस सिलेंडर से लगी आग
गैस सिलेंडर से घर में लगी आग.

By

Published : Oct 13, 2020, 2:22 PM IST

अमरोहा :जिले के मंडी धनौरा तहसील नगर के मोहल्ला शिवपुरी में चाय बनाते वक्त एक गरीब के आशियाने में गैस सिलेंडर से आग लग गई. आग लगने से घर में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही मोहल्ले के लोगों ने आग पर काबू पा लिया था. पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.

आपको बता दें कि मंगलवार की सुबह को नगर के मोहल्ला शिवपुरी में शिवचरण पुत्र रामचंद्र की पत्नी गैस के चूल्हे पर चाय बना रही थी. इसी बीच गैस रिसाव होने के कारण रेगुलेटर में अचानक आग पकड़ ली. जिसके बाद महिला घर से बाहर की तरफ भाग गई. वहीं आग लगने से मकान में रखे 20 हजार रुपये की नकदी और अन्य सामान जल गया. दूसरी तरफ आग लगने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.

आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर मोहल्ले के लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने बाल्टी आदि से पानी डालकर किसी तरह से आग पर काबू पाया. वहीं आग बुझाने मौके पर बाद फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची. लेकिन तब तक गांव के लोगों ने आग बुझा दी थी. वहीं पुलिस ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details