उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमरोहा में ट्रक और बाइक की भिड़ंत में लगी आग...VIDEO VIRAL - ट्रक और बाइक में लगी आग का वीडियो

अमरोहा में ट्रक और बाइक में आमने सामने से भिड़त होने के बाद आग लग गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दमकल कर्मियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया.

ट्रक और बाइक में लगी आग
ट्रक और बाइक में लगी आग

By

Published : Dec 4, 2022, 5:27 PM IST

अमरोहा: जनपद के अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गतअतरासी मार्ग पर रविवार सुबह एक ट्रक और बाइक में आमने सामने से भिड़त हो गई. जिससे बाइक और ट्रक दोनों में आग लग गई. आग लगने के बाद ट्रक और बाइक चालक मौके से फरार हो गए. मामले की जानकारी मिलने के बाद दमकल कर्मियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया. लेकिन, आग बुझने तक दोनों वाहन जलकर राख हो चुके थे.

दोनों वाहनों में लगी आग के लाइव फोटोज किसी ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वाहनों में लगी आग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. स्थानीय लोगों के मुताबिक यह हादसा रविवार सुबह का है.

वायरल वीडियो

अमरोहा की तरफ से आ रही बाइक और सामने से आर रहा ट्रक आरटीओ ऑफिस पर बुरी तहर से टकरा गए. जिससे बाइक और ट्रक में आग लग गई. मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने दोनों वाहनों में लगी आग का वीडियो बना लिया. ट्रक चालक और बाइक चालक मौके से फरार हो चुके हैं अभी तक दोनों के बारे में पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है.

यह भी पढ़ें: जब गंगा किनारे दिखाई दिया विशाल अजगर, लोगों में दहशत, देखें VIDEO

ABOUT THE AUTHOR

...view details