उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जोया संभल मार्ग पर महिला सिपाही की सड़क हादसे में मौत - amroha news crime

अमरोहा में डिडौली कोतवाली इलाके के जोया संभल मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से महिला सिपाही मौत हो गई. महिला सिपाही संभल कोतवाली में तैनात थी. वह बिजनौर की रहने वाली थी.

अमरोहा में महिला सिपाही की सड़क हादसे में मौत
अमरोहा में महिला सिपाही की सड़क हादसे में मौत

By

Published : May 2, 2021, 9:50 PM IST

अमरोहा :ड्यूटी पर जा रही स्कूटी सवार महिला को एक ईंटों से लदे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. इससे महिला सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई.

यह भी पढ़ें :फोटो वायरलः सांसद लापता, पता बताने वाले को ₹51000 का इनाम

डिडौली कोतवाली क्षेत्र में जोया संभल मार्ग की घटना

बता दें कि डिडौली कोतवाली क्षेत्र में जोया संभल मार्ग कपासी गांव में पुलिस चौकी के पास यह हादसा हुआ. बताया जाता है कि जनपद बिजनौर के नूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हसुपुरा निवासी ज्वाला सिंह की पत्नी रविता सिंह (32) यूपी पुलिस में कांस्टेबल थी. रविता सिंह स्कूटी पर सवार होकर ड्यूटी के लिए संभल जा रही थी.

वह कपाशी गांव स्थित पुलिस चौकी के पास पहुंची. तभी सामने से आ रहे ईंटों से लदे ट्रैक्टर ट्राली ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. इससे महिला सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद वहां मौजूद लोग इकट्ठा हो गए. पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. हादसे की खबर परिजनों को दी गई. उनका रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details