उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमरोहा: पक्की सड़क के लिए तरस रहे फतेहपुर के ग्रामीण, जताया विरोध - Road problem in Amroha

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में फतेहपुर के एक गांव में पक्की सड़क न होने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण को लेकर कई बार शिकायतें की गई हैं, लेकिन अभी तक सड़क निर्माण नहीं हो पाया है.

अमरोहा में सड़क समस्या को लेकर धरना.
अमरोहा में सड़क समस्या को लेकर धरना.

By

Published : Oct 19, 2020, 10:43 AM IST

अमरोहा:जिले के गजरौला विकासखंड ग्राम पंचायत फतेहपुर बांटुपुरा के कई गांवों में सड़क नहीं है. इन गांवों में सड़क सुविधा का अभाव है. इसके चलते ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण को लेकर वह कई बार प्रदेश सरकार और लोक निर्माण विभाग से मांग कर चुके हैं, मगर अभी तक सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है.

सड़क समस्या को लेकर ग्रामीणों ने जताया विरोध.
आपको बता दें कि ग्राम पंचायत के गांव फतेहपुर बांटुपुरा, ख्यालीपुर के ग्रामीण आज भी पक्की सड़क से कोसों दूर हैं. हालत यह है कि मरीजों और गर्भवती महिलाओं को पालकी पर उठाकर सड़क तक पहुंचाना पड़ता है. इसके लिए उन्हें कई किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है. ग्रामीणों का कहना है कि लगभग 25 साल पहले से ही यह सड़क इसी हालत में है. यहां किसी प्रकार का कोई विकास कार्य नहीं किया गया है.

ग्रामीणों ने बताया
ग्रामीणों का कहना है कि यहां पर नेता लोग वोट मांगने के लिए आते हैं, उसके बाद दिखाई नहीं देते. सड़क न होने से सबसे ज्यादा दिक्कत गृह निर्माण, सामग्री और गांवों से बीमार लोगों को अस्पताल पहुंचाने में आती है. सड़क का निर्माण न होने से ग्रामीण मरीजों को पालकी से मुख्य सड़क तक पहुंचाने को मजबूर हैं. ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें किसी सरकारी सेवा का लाभ नहीं मिल पा रहा है.

ग्रामीण ने बताया कि अब तक सड़क निर्माण को लेकर नेता और अधिकारियों से ग्रामीणों को महज आश्वासन ही मिलता रहा है. ग्रामीणों ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द उनके गांव के लिए सड़क का निर्माण कराया जाय.

ABOUT THE AUTHOR

...view details