उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसान की हत्या के मामले में पुलिस के हाथ खाली - अमरोहा में अपराध

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में थाना आदमपुर में किसान की हत्या मामले में पुलिस अभी तक कोई सुराग नहीं लगा पाई है. हत्या किसने और क्यों की इस सवाल का अभी तक पुलिस के पास कोई जवाब नहीं है.

किसान की हत्या
किसान की हत्या

By

Published : Jan 8, 2021, 12:47 PM IST

अमरोहाःजिले के थाना आदमपुर के साप्ताहिक बाजार से सब्जी आदि घरेलू सामान खरीदने के बाद पत्नी संग बाइक से घर लौट रहे भगत की रास्ते में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में कोई भी क्लू अभी तक पुलिस को नहीं मिला है. हत्या किसने और क्यों की इस सवाल का अभी तक पुलिस के पास कोई जवाब नहीं है.

5 जनवरी को हत्या
जिले के थाना रहरा क्षेत्र के गांव रहरई निवासी 50 वर्षीय जयप्रकाश सैनी पुत्र गंगासहाय, 5 जनवरी की दोपहर पत्नी कश्मीरी के साथ आदमपुर के साप्ताहिक बाजार से खरीदारी के बाद बाइक से घर लौट रहे थे. दोपहर करीब 2 बजे जैसे ही बाइक चकफेरी मार्ग पर समाधि के निकट पहुंची तभी पीछे से आ रही तेज गति बाइक ने ओवरटेक किया. कश्मीरी के मुताबिक बाइक पर पीछे बैठे युवक ने जयप्रकाश की कनपटी से तमंचा सटाकर गोली मार दी. जयप्रकाश की मौके पर मौत हो गई. फायर की आवाज व कश्मीरी की चीख पुकार सुनकर लोग मौके की ओर दौड़े. बाइक सवार दोनों लोग चकफेरी की ओर भाग निकले. खबर लगते ही आदमपुर व रहरा थानाध्यक्ष मौके पर पहुंच गए. बाद में सीओ व एसपी ने मौका मुआयना किया. जयप्रकाश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

रंजिश की आशंका
पुलिस मान रही है कि हत्या रंजिश में की गई है, लेकिन रंजिश किससे और किस बात को लेकर थी, अभी तक यह पता नहीं लग सका है. बुधवार को पुलिस ने आदमपुर के साप्ताहिक बाजार के नजदीक लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले थे. सूत्रों के मुताबिक हत्यारों के बारे में अभी कोई पता नहीं लग सका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details