अमरोहाःगजरौला थाना क्षेत्र के गांव कांकाठेर में दीवार के नीचे दबने किसान की दर्दनाक मौत हो गई. किसान की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मौत की खबर सुनकर क्षेत्रीय विधायक भी मृतक परिजनों को सांत्वना देने के लिए उनके घर गए.
हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव कांकाठेर निवासी बहादुर सिंह रविवार की दोपहर घर में सोए हुए थे, तभी अचानक दीवार उनके ऊपर गिर गई. दीवार गिरने से बहादुर सिंह उसके नीचे दब गए. जब तक आस-पड़ोस के लोग ईटों की दीवार के नीचे से निकालते तब तक बहादुर सिंह अपनी जान गवा चुके थे. परिजन बहादुर सिंह को निजी अस्पताल में लेकर गए, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.