अमरोहा:किसान नेता व निशाने बाज पूनम पंडित की कार गुरुवार की रात नेशनल हाईवे पर हादसे का शिकार होने से बच गई. दरअसल, गलत दिशा से जा रहे ट्रक की टक्कर पूनम पंडित की कार को लग जाती, लेकिन कार के चालक की सूझबूझ से हादसा टल गया. चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया. वहीं, पुलिस मौके पर पहुंचकर ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया. पूनम पंडित ने थाने पहुंचकर मामले की तहरीर दी है.
पूनम पंडित गुरुवार को भोजपुर में संपन्न हुई किसानों की पंचायत में शामिल होने गई थी. उनके साथ उनके बहनोई नीरज पंडित, भांजा कनव पंडित व नीरज के दोस्त संजय साथ थे. रात्रि करीब 10 बजे पूनम अपने रिश्तेदारों के साथ कार से मेरठ अपने घर वापस लौट रही थी. कार संजय चला रहे थे. नेशनल हाईवे पर ओसीता जगदेपुर के निकट गलत दिशा से आ रहे ट्रक की टक्कर कार में लगने से बच गई. दरअसल कार के चालक संजय की सूझबूझ से हादसा टल गया.