अमरोहा: जनपद के हसनपुर तहसील क्षेत्र के गांव सीताजगदेपुर के रहने वाले किसान का आरोप है कि कुछ दबंगों ने उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया है. किसान का आरोप है कि जमीन कब्जा करने वाले लोगों को ग्राम प्रधान संरक्षण दे रहे हैं. इस मामले की जानकारी पीड़ित किसान ने अपने नजदीकी पुलिस चौकी ब्रजघाट पर दी. साथ ही शिकायत पत्र देकर कानूनगो और सेक्रेटरी को भी बुलवाया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
इसके बाद किसान रविवार को ब्रजघाट चौकी पर अपनी फरियाद लेकर आया. दबंगों द्वारा जमीन कब्जे की बात बताई और जमीन खाली कराने के लिए कहा, लेकिन इस बार भी कोई सुनवाई नहीं हुई.
बता दें कि हसनपुर तहसील क्षेत्र के गांव सीताजगदेवपुर के रहने वाले नंदराम का कहना है उनकी 15 बीघा जमीन पर कुछ दबंगों ने कब्जा कर रखा है और जब वह अपने खेतों में खेती करते हैं तो दबंग खेत को जोतवा देते हैं, जिसके चलते सारी फसल खराब हो जाती है. नंदराम का कहना है कि ये सब प्रधान के संरक्षण में हो रहा है. साथ ही इस मामले में शिकायत करने के बाद भी कोई मदद नहीं मिल रही है, जिसके चलते वे काफी परेशान हैं.
किसान नंदराम का आरोप है कि दबंगों ने प्रधान के साथ मिलकर उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया है. दबंगों को ग्राम प्रधान रहमत अली का पूरा सहयोग मिल रहा है. किसान ने बताया कि वो कई बार ग्राम प्रधान के पास शिकायत लिए पहुंचा, लेकिन प्रधान ने कार्रवाई तो दूर उसकी बात तक नहीं सुनी. किसी और से शिकायत करने पर भी प्रधान टांग अड़ाता रहा है.
किसान ने बताया कि इस बार भी खेत में लगी धान की फसल को खराब करने की दबंगों ने धमकी दी है. इस कारण किसान नंदराम फरियाद लेकर नजदीकी पुलिस चौकी पहुंचा था, जिसके बाद चौकी प्रभारी ने दोनों पक्षों को बुलाकर आपस में समझौता कराने की बात कही है.