अमरोहा: जिले में एक सप्ताह पहले मोहल्ले की युवती को एक युवक लेकर फरार हो गया. इसके बाद युवती के परिजनों ने युवक पर युवती को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी थी. पुलिस की तरफ से युवती की बरामदगी न करने पर नाराज परिजन और मोहल्ले के लोगों ने थाने का घेराव किया.
अमरोहा: युवती की बरामदगी न होने से नाराज परिजनों ने किया थाने का घेराव - अमरोहा में अपहरण
यूपी के अमरोहा में करीब एक सप्ताह पहले एक युवती गायब हो गई थी. युवती की बरामदगी न होने से नाराज परिजनों और मोहल्ले के लोगों ने थाने का घेराव किया. परिजनों का कहना है कि पुलिस विशेष समुदाय का मामला होने पर उनके साथ इंसाफ नहीं कर रही है. वह इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से करेंगे.
अमरोहा के गजरौला थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले से करीब एक सप्ताह पहले एक युवती गायब हो गई थी. इसके बाद युवती के परिजनों ने एक युवक पर युवती को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए गजरौला थाने में तहरीर दी थी. पुलिस की तरफ से कोई ठोस कदम न उठाए जाने पर नाराज परिजनों और मोहल्ले के लोगों ने थाने का घेराव किया. आरोप लगाया कि पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. इसे लेकर उनकी पुलिस से नोकझोंक भी हुई.
पुलिस ने वहां आए लोगों की वीडियोग्राफी शुरू करा दी और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी दी. वहां मौजूद परिजनों और मोहल्ले वालों ने पुलिस पर अभद्रता करने का आरोप लगाया और इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से करने की बात कही. इसके बाद सभी लोग थाने से लौट आए. युवती के परिजनों का कहना है कि पुलिस विशेष समुदाय का मामला होने पर उनके साथ इंसाफ नहीं कर रही है. वह इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से करेंगे.