उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खरीद लिए स्पाई कैमरा और बन गए पत्रकार, रंगदारी मांगते पकड़े गए तो पुलिस ने किया गिरफ्तार - अमरोहा में फर्जी पत्रकार गिरफ्तार

अमरोहा में कथित पत्रकारों की तरफ से अल्ट्रासाउंड सेंटरों में स्टिंग कर रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. अल्ट्रासाउंड संचालकों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 14, 2022, 1:42 PM IST

अमरोहा: गजरौला के एक अल्ट्रासाउंड सेंटर पर कथित पत्रकारों की तरफ से वीडियो बनाकर 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. संचालक ने स्टाफ की मदद से दोनों को पकड़कर बैठा लिया और पुलिस को मामले की सूचना दी. इस पर पुलिस दोनों को पकड़कर थाने ले आई. वहीं सैदनगली और गजरौला के कुछ अन्य अल्ट्रासाउंड सेंटर और नर्सिंग होम संचालक भी थाने पहुंच गए. उन्होंने भी पकड़े गए युवकों पर ब्लैकमेल कर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है.


बता दें कि हसनपुर में आदर्श कालोनी निवासी अचित कुमार का गजरौला में फाजलपुर-मंडी समिति रोड पर सिटी अल्ट्रासाउंड सेंटर है. अचित कुमार ने बताया कि मंगलवार की शाम करीब 5 बजे एक युवक उनके सेंटर पर आया और खुद को पाकबड़ा मुरादाबाद निवासी बताते हुए अपनी पत्नी का अल्ट्रासाउंड कराने की बात कही. अचित कुमार ने उसे बताया कि अल्ट्रासाउंड करने वाली मैडम चली गई हैं. इस पर उसने सेंटर में ही बाथरूम जाने की बात कही. उनके इशारे पर वह बाथरूम में चला गया. इसी दौरान युवक ने अपनी कमीज में लगा पेन निकाला और उसे खोलकर देखने लगा. अचित की निगाह पड़ी तो उन्होंने पेन छीनने की कोशिश की. अचित बताया कि बताया कि पेन में हिडन कैमरा लगा था. छीनाझपटी में पेन में लगी चिप गिरकर गुम हो गई.

युवक ने अचित से कहा कि उसने उनके सेंटर की मशीनों की वीडियो बना ली है. पचास हजार रुपये की मांग करते हुए उसने वीडियो वायरल करने की धमकी दी. इसी बीच उसने अपने दूसरे साथी को भी फोन करके बुला लिया. सेंटर पर काफी देर तक हंगामे की स्थिति बनी रही. आरोप है कि दोनों खुद को पत्रकार बताते हुए 50 हजार की रंगदारी मांग रहे थे. सेंटर संचालक ने स्टाफ की मदद से दोनों को वहीं पकड़कर बैठा लिया. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच गई और दोनों कथित पत्रकारों समेत उनकी गाड़ी को थाने ले आई.

यह भी पढ़ें-महिला से ऑनलाइन ठगी, रामपुर पुलिस ने वापस कराए 72 हज़ार रुपये

जानकारी होने पर सैदनगली में अल्ट्रासाउंड सेंटर चलाने वाले कुछ लोग थाने पहुंच गए और गजरौला इंस्पेक्टर राजेश कुमार तिवारी को बताया कि सुबह के समय इन दोनों ने वहां भी स्टिंग कर वीडियो बनाई थी और रंगदारी मांग रहे थे. इसी दौरान कुमराला पुलिस चौकी के पास पारस नर्सिंग होम के संचालक भी थाने आ गए. उन्होंने एक युवक को पहचानकर बताया कि उसने उनके नर्सिंग होम का भी स्टिंग कर उसे एडिट करने के बाद वायरल कर दिया था. उसे रोकने की एवज में तीन लाख रुपये मांगे थे.

मामले में गजरौला इंस्पेक्टर राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि सिटी अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालक अचित कुमार की तहरीर पर अमित कुमार और कुलदीप सिंह निवासी सहदरी, थाना असमोली जिला संभल के खिलाफ संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. आगे की कानूनी कार्रवाई पूरी कर उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-महिला आईपीएस अधिकारी का फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर किए आपत्तिजनक पोस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details