उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमरोहा: फैक्ट्री में काम के दौरान श्रमिक ने पी लिया केमिकल - drink-chemical

यूपी के अमरोह स्थित जुबिलेंट फैक्ट्री में काम कर रहे एक श्रमिक की अचानक तबीयत बिगड़ गई. फैक्ट्री के एक अधिकारी का कहना था कि उसने केमिकल पी लिया था.

amroha news
फैक्ट्री में श्रमिक की तबीयत बिगड़ने पर पहुंचे परिजन.

By

Published : Jul 4, 2020, 2:55 AM IST

अमरोहा: यूपी के अमरोह स्थित जुबिलेंट फैक्ट्री में काम कर रहे एक श्रमिक की अचानक तबीयत बिगड़ गई. फैक्ट्री के एक अधिकारी का कहना था कि उसने केमिकल पी लिया था. सूचना के बाद पहुंचे परिजन फैक्ट्री के गेट पर हंगामा करने लगे. वहीं फैक्ट्री प्रशासन ने श्रमिक को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका उपचार चल रहा है.

अधिवक्ता यतीश कुमार वासी मोहल्ला सुलतान नगर ने बताया कि उनके मामा अमरपाल (45) वर्ष गांव पाल जुबिलेंट फैक्ट्री में काम करते हैं. उन्हें गुरुवार की सुबह एक श्रमिक ने जानकरी दी कि उनके मामा की तबीयत ज्यादा खराब हो गई, जिन्हें मुरादाबाद में भर्ती कराया है.

फैक्ट्री में श्रमिक की तबीयत बिगड़ने पर पहुंचे परिजन.

फैक्ट्री के एक अधिकारी ने बताया कि काम के दौरान मजदूर ने आइपीए केमिकल का सेवन कर लिया जिससे वह बेहोश हो गया था. इस केमिकल का उपयोग सैनिटाइजर बनाने में होता है. हालांकि अधिकारी इलाज के बाद मजदूर की हालत में सुधार होने का दावा कर रहे हैं. बहरहाल पीड़ित मजदूर को एहतियात के तौर पर नर्सिंग होम में रखा गया है.

वहीं पीड़ित के परिजनों ने फैक्ट्री प्रबंधन और ठेकेदार पर जानकारी छुपाने का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है फैक्ट्री की तरफ से श्रमिक की तबीयत खराब होने की जानकारी नहीं दी गई. उसकी हालत बिगड़ने पर चोरी छिपे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details