अमरोहा: जनपद के डिडोली कोतवाली पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान पच्चीस हजार के इनामी बदमाश के पैर में गोली लगी है. घायल इनामी बदमाश दाऊद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा.
अमरोहा: पुलिस और बदमाश में मुठभेड़, 25000 का इनामी गिरफ्तार - अमरोहा में मुठभेड़
यूपी के अमरोहा जिले में पुलिस और फरार चल रहे बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. बदमाश के पैर में गोली लगी है. बदमाश पर पच्चीस हजार रुपये का इनाम घोषित था.
![अमरोहा: पुलिस और बदमाश में मुठभेड़, 25000 का इनामी गिरफ्तार मुठभेड़ में 25000 का इनामी गिरफ्तार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8274790-thumbnail-3x2-img.jpg)
मुठभेड़ में 25000 का इनामी गिरफ्तार
बता दें कि अमरोहा जनपद के पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन टाटा के आदेश पर अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के अंतर्गत अमरोहा जनपद की डिडौली कोतवाली पुलिस ने पच्चीस हजार के इनामी बदमाश दाऊद को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए बदमाश के ऊपर लूट चोरी डकैती के विभिन्न आपराधिक वारदातें दर्ज हैं. यह काफी लंबे समय तक फरार था. पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद उसे मुठभेड़ बाद गिरफ्तार किया है. यह मुठभेड़ भीखनपुर गांव के जंगल में हुई थी.