अमरोहाःजिले के नौगांवा सादात विधानसभा में होने वाले 3 नवंबर को उपचुनाव को लेकर सभी पार्टी के प्रत्याशी अपना चुनाव प्रचार करने में जोर-शोर से लगे हुए हैं. जिसमें विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सभी दलों ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. जहां एक ओर भाजपा की तरफ से स्वर्गीय चेतन चौहान की पत्नी संगीता चौहान मैदान में हैं. वहीं सपा से जावेद आब्दी को टिकट दिया गया है. इसके अलावा बसपा से फुरकान अहमद ने भी नामांकन किया है.
आपको बता दें कि 3 नवंबर होने वाले नौगावां सादात विधानसभा में उपचुनाव का प्रचार जोरों पर है. यह चुनाव पहले चरण में होना है. जिसको लेकर सभी पार्टियों ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. सपा, राष्ट्रीय लोकदल और महान दल के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. जिसमें शुक्रवार को नामांकन की अंतिम तिथि पर सपा प्रत्याशी मौलाना जावेद आब्दी ने आपना नामांकन किया.
बता दें कि कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान के निधन के बाद नौगावां की जनता जो स्वर्गीय कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान के कार्यों से बहुत खुश थी. भाजपा से उनकी पत्नी को टिकट मिलने पर नौगावां की जनता भी बहुत ज्यादा पसंद कर रही है. कुछ जानता सपा प्रत्याशी और अखिलेश के करीबी मौलाना जावेद आब्दी को भी पसंद करती नजर आ रही है. नौगावां विधानसभा में मौलाना जावेद आब्दी ने कुछ विकास कार्य भी करा चुके हैं. इसको लेकर कुछ जानता मौलाना जावेद आब्दी को भी अपने बीच रहने वाले को अपना प्रतिनिधि बना चाहती है.
बसपा की बात करें तो बसपा प्रत्याशी तीसरे नंबर पर आती नजर आ रहे हैं. जिसमें इससे पहले जिला पंचायत सदस्य रह चुके फुरकान अहमद जो जनता के बीच एक दबंग नेता के नाम पर अपनी धाक जमाए बैठे हैं. जिससे जनता उनको इतना नहीं चाहती. अगर कांग्रेस प्रत्याशी की बात करें तो कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर कमलेश जो काफी समय से नौगावां की जनता के बीच रही हैं. मगर कांग्रेस पार्टी अभी तक विधानसभा में कई सालों से चुनाव नहीं लड़ी है. जनता के बीच कांग्रेस पार्टी को इतना महत्व नहीं दिए जाने की बात है. अब देखना यह है कि किसको जनता अपने सिर का ताज बनाती है.