अमरोहा: जनपद में गुरुवार को कोरोना संक्रमण से मौत का पहला मामला सामने आया. नौगांवा सादात थाना क्षेत्र निवासी बुजुर्ग महिला की सुबह मुरादाबाद स्थित कोविड-19 अस्पताल टीएमयू में मौत हो गई. महिला को चार दिन पहले बीमारी की हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया था.
कोरोना वायरस से बुजुर्ग महिला की मौत
जनपद के नौगांवा सादात थाना क्षेत्र के नई बस्ती की रहने वाली बुजुर्ग महिला की गुरुवार को सुबह कोरोना संक्रमण से मौत हो गई. 70 वर्षीय महिला को 26 अप्रैल को सांस लेने में दिक्कत के चलते परिजनों द्वारा मुरादाबाद स्थित टीएमयू अस्पताल में भर्ती किया गया था. अस्पताल प्रशासन द्वारा कोरोना संदिग्ध मानते हुए सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिसकी जांच रिपोर्ट बुधवार देर रात को मिली. जांच रिपोर्ट में महिला को कोरोना संक्रमण की पुष्टि की गई. टीएमयू के कोरोना वार्ड में सुबह महिला ने दम तोड़ दिया, जिसके बाद अस्पताल कर्मियों ने शव सुरक्षित कर अमरोहा प्रशासन को मामले की जानकारी दी.