अमरोहा: जिले के सैदनगली थाना क्षेत्र के खरसोली मिलक गांव में बड़े भाई ने छोटे भाई को गोली मार दी. इससे छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
दरअसल, खरसोली मिलक गांव के रहने वाले चमन सिंह का बड़ा भाई सतपाल उसकी पत्नी काजल को पीट रहा था. जब चमन ने इसका विरोध किया तो सतपाल ने उसे गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गया और वहीं जमीन पर गिरकर तड़पने लगा. चीख पुकार सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में चमन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. गोली लगने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई.