उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अजब-गजब: बड़े भाई की मंगेतर बनी छोटे भाई की दुल्हन - अमरोहा अजीब शादी का मामला

उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा की नौगांवा सादात में बड़े भाई की शादी तय हुई, लेकिन छोटा भाई बारात लेकर दुल्हन लेने पहुंच गया. यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

अजीब शादी का मामला
अजीब शादी का मामला

By

Published : Dec 11, 2020, 9:22 PM IST

अमरोहा:उत्तर प्रदेश के अमरोहा से शादी का एक ऐसा अजीबो गरीब मामला सामने आया है, जिसे सुनकर पूरे इलाके के लोग हैरान हैं. यहां शादी के पहले ऐसा हाई वोल्टेज ड्राम देखने को मिला कि बड़े भाई की दुल्हनिया से छोटे भाई को शादी करनी पड़ी. दरअसल बड़े भाई का रिश्ता एक लड़की के साथ तय हुआ था. इन दोनों की शादी की तारीख भी तय कर दी गई थी. लेक‍िन, जिस दिन बारात जानी थी, उससे चंद घंटे पहले ही दूल्हे की प्रेमिका सामने आ गई. प्रेमिका ने खुद को युवक की पत्‍नी बताया और हंगामा खड़ा कर बारात रुकवा दी. इसके बाद कहानी में एक और नया ट्विस्ट आया और छोटे भाई की शादी बड़े भाई के मंगेतर से करा दी गई.

छोटे भाई ने रचाई बड़े भाई की मंगेतर से शादी

बनने वाली थी भाभी, बन गई दुल्हनिया

दोनों पक्षों की सहमति के बाद युवक के छोटे भाई को दूल्हा बनाकर बारात के साथ दुल्हन के घर भेजा गया. जहां बड़े भाई की होने वाली दुल्हन से छोटे भाई की शादी करा दी गई. इसके छोटा भाई धूमधाम के साथ बड़े भाई की मंगेतर को अपनी दुल्हन बनाकर घर ले आया. दूसरी तरफ पुलिस ने बड़े भाई को शांतिभंग के आरोप जेल भेज दिया. अमरोहा के नौगावां सादात थाना क्षेत्र के एक गांव में यह घटना सामने आने के बाद इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस गांव के युवक का रिश्ता मुरादाबाद जिले के एक गांव में तय हुआ था.

प्रेमिका ने किया हंगामा

लड़के की बारात सोमवार को जानी थी. बारात जाने से पहले एक युवती थाने पहुंची और खुद को युवक की पत्नी बताते हुए उसने शादी पर रोक लगाने की मांग की. इसके बाद पुलिस हरकत में आई और युवक को थाने ले आई. थाने में पता चला कि युवती उस युवक की प्रेमिका है और सप्ताहभर पहले ही दोनों पक्षों में समझौता हुआ है. इसके बाद भी युवती फिर से हंगामा करने पहुंच गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details