अमरोहा: जिले के कोतवाली क्षेत्र के गांव सिरसा गुर्जर में खेत में ट्रैक्टर घुसने को लेकर दो गुटों के बीच जमकर पथराव हुआ. पथराव में आठ लोग चोटिल हो गए. वहीं पुलिस ने भीड़ में शामिल 16 लोगों के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है.
अमरोहा: मामूली विवाद के चलते दो गुटों में जमकर पथराव, 8 लोग घायल
अमरोहा जिले में मामूली कहासुनी को लेकर दो गुटों में जमकर पथराव हुआ. पथराव में दोनों तरफ से आठ लोग घायल हो गए. पुलिस ने 16 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
दो पक्षों में पथराव
पुलिस के मुताबिक शनिवार शाम गंगा नदी के किनारे अंकित नाम का युवक खेत में पानी चला रहा था. इस दौरान दूसरे पक्ष के युवक विकास का ट्रैक्टर खेत में चला गया, जिसको लेकर दो गुटों के बीच कहासुनी हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि 20 मिनट तक दोनों पक्षों के बीच पथराव हुआ. इस पथराव में महेंद्र व रूबेश समेत दोनों पक्षों के आठ लोग चोटिल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने महेंद्र व रुबेश, फतेह सिंह, बलवंत, सौरभ, विजय को गिरफ्तार कर लिया.
16 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
एसएसआई मुजम्मिल खां ने बताया कि आरोपियों को शांति भंग में निरूद्ध किया गया है. मारपीट के चलते घटनास्थल पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई थी. इसके तहत पुलिस ने लॉकडाउन उल्लंघन करने के आरोप में 16 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. आरोपियों में राम सिंह, मान सिंह, विजय, अंकित, रामपाल, जितेंद्र, पंकज, भोलू, चंद्रा, विकास, महेंद्र, मनोज, गोपाल व फतेह शामिल हैं.