उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ब्रांडेड कंपनी के नकली पेंट के कारोबार का भंडाफोड़ - ब्रांडेड पेंट कंपनी

अमरोहा में पुलिस ने एक नामचीन कंपनी के नाम पर बेचा जा रहा नकली पेंट का भंडाफोड़ किया है. कंपनी के अधिकारियों ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दे दी है. पुलिस का कहना है कि आरोपी फर्म पर कार्रवाई की जाएगी.

भारी मात्रा में नकली पेंट बरामद.
भारी मात्रा में नकली पेंट बरामद.

By

Published : Feb 13, 2021, 9:59 PM IST

अमरोहा:नगर कोतवाली पुलिस ने प्रसिद्ध कंपनी के नाम पर बेचा जा रहा नकली पेंट पकड़ा है. कंपनी की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर छापा मारा. छापेमारी में भारी मात्रा में पेंट भरी बाल्टी और खाली बाल्टी बरामद की गईं.

नोगावां सादात में भी पकड़ा गया था नकली पेंट
नामचीन कंपनी में एक ब्रांडेड पेंट कंपनी के नाम पर नकली पेंट का कारोबार चल रहा है. शनिवार को ब्रांडेड पेंट कंपनी की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी की. पुलिस ने कंपनी प्रतिनिधि विजय कुमार की तहरीर पर नकली पेंट मामले में मुकदमा भी दर्ज किया है. सीओ सिटी विजय राणा ने बताया कि छापेमारी में बरामद हुए सामान में छह बाल्टी भरी हुई थी. 54 बाल्टियां खाली बरामद हुई हैं. कंपनी प्रतिनिधि ने उनके नकली होने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व इसी तरह का नकली पेंट नोगावां सादात में भी पकड़ा गया था, जिसमें छह दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था.

आरोपी फर्म पर होगी कार्रवाई
अमरोहा नगर सहित जनपद के कई इलाकों में ब्रांडेड पेंट कंपनी के नाम से नकली पेंट बेचने का गोरखधंधा हो रहा था. जानकारी पर कंपनी प्रतिनिधि विजय कुमार ने सबसे पहले नोगावां सादात इलाके से नकली पेंट बेचते कुछ दुकानदारों को गिरफ्तार कराया. शनिवार को नगर कोतवाली पुलिस ने कुछ और दुकानदारों को पकड़ा. पुलिस का कहना है कि तहरीर पर आरोपी फर्म पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details