उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमरोहा में जयंत चौधरी की युवा पंचायत रद्द, सामने आई ये वजह - जयंत चौधरी की युवा पंचायत

देश में राष्ट्रीय शोक के चलते अमरोहा जिले में होने वाली जयंत चौधरी की युवा पंचायत स्थगित हो गई. युवा पंचायत रद्द होने के बाद जिला अध्यक्ष ने जल्द ही दूसरी युवा पंचायत का ऐलान किया है.

etv bharat
जयंत चौधरी की युवा पंचायत

By

Published : Jul 9, 2022, 6:24 PM IST

अमरोहाःराष्ट्रीय शोक के चलते जिले में शनिवार को होने वाली जयंत चौधरी की युवा पंचायत स्थगित हो गई. यह युवा पंचायत अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं को इकट्ठा करके आंदोलन की रणनीति बनाने के लिए की जाने वाली थी. युवा पंचायत रद्द होने के बाद जिला अध्यक्ष ने जल्द ही युवा पंचायत ऐलान किया है.

बता दें, कि अमरोहा जनपद के नौगावां सादात थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव मुंडा खेड़ा में आज राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी की युवा पंचायत होनी थी. जिसमें युवाओं को अग्निपथ योजना के विरोध में इकट्ठा करके आज आंदोलन की रणनीति बनाई जानी थी. लेकिन भारत में राष्ट्रीय शोक होने की वजह से जयंत चौधरी ने आज की युवा पंचायत को कैंसिल कर दिया है. राष्ट्रीय लोक दल के जिला अध्यक्ष सचिन चौधरी ने बताया है कि अगली तारीख का ऐलान जल्द किया जाएगा.

पढ़ेंः राष्ट्रपति चुनाव: राजा भैया का ऐलान, जनसत्ता दल के दोनों विधायक करेंगे द्रौपदी मुर्मू का समर्थन

राष्ट्रीय लोक दल के जिलाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी दूसरी युवा पंचायत की तारीख नहीं रखी है. लेकिन हम कह सकते हैं कि जल्द ही हम अमरोहा में युवाओं की पंचायत करेंगे. जिसमें जयंत चौधरी अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं से बात करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details