अमरोहा:जनपद अमरोहा के धनोरा कोतवाली पुलिस ने नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने पांच तस्करों के कब्जे से दस लाख कीमत की दवाएं व इंजेक्शन बरामद किए हैं. पुलिस ने आरोपियों को लिखापढ़ी के बाद जेल भेज दिया.
धनोरा थाना पुलिस और एसओजी और सर्विलांस टीम को सूचना मिली थी कि कुछ लोग नशीली दवाओं की तस्करी कर रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस टीम हिना मार्ग पर नौगामा रेलवे फाटक के पास पहुंच गई. पुलिस को देखते ही चार लोग भागने लगे तो पुलिस ने उन्हें दबोच लिया. उनके पास से प्रतिबंधित 2000 नशीले इंजेक्शन और 1 पेटी में 14,400 नशीले कैप्सूल बरामद किए गए.
पुलिस ने आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की तो उनकी निशानदेही पर एक आरोपी को चार पेटी में भरे 57,600 नशीले कैप्सूल के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे एक दवा कंपनी में एमआर और सेल्समैन का काम करते थे. 5 साल पहले आरोपी जयकुमार त्यागी और नीरज ने अपना मेडिकल खोल लिया. वहीं एक अन्य आरोपी फुरकान ने क्लीनिक खोल लिया. कम समय में ज्यादा पैसा कमाने के लालच में वे नशीली दवाओं का कारोबार करने लगे. दिल्ली के अश्वनी वशिष्ट से नशीली कैप्सूल और आगरा के मनोज उर्फ राकेश से बिना बिल के नशीली कैप्सूल और इंजेक्शन मंगवाते थे.
आरोपी ये दवाएं कई जगह सप्लाई करते थे. पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कुल दस लाख कीमत की दवाएं बरामद की गई हैं. पकड़े गए आरोपियों में तीन संभल, एक बदायूं व एक अमरोहा का रहने वाला है. आरोपियों के नाम जयकुमार त्यागी, राजेश कुमार, नीरज कुमार सक्सेना, जतिन, फुरकान हैं.इनके पास से दो बाइकें, 4600 रुपए नगद व 6 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. सभी को जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः वेंटीलेटर पर मशहूर शायर मुनव्वर राना, गॉल ब्लैडर बर्स्ट होने की वजह से बिगड़ी तबीयत