उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमरोहा : मेरा मुकाबला सिर्फ बीजेपी के प्रत्याशी से होगा- डॉ कमलेश - अमरोहा हिंदी समाचार

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी डॉ कमलेश को नौगांव विधानसभा उपचुनाव का प्रत्याशी बनाया गया है. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश सचिव सचिन चौधरी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह अंग्रेजों की पॉलिसी पर काम कर रहे हैं.

कार्यकर्ताओं के बीच बैठीं कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. कमलेश.
कार्यकर्ताओं के बीच बैठीं कांग्रेस प्रत्याशी डॉ कमलेश.

By

Published : Oct 13, 2020, 1:45 PM IST

अमरोहा : कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी डॉ कमलेश को अमरोहा में नौगांव विधानसभा पर हो रहे उपचुनाव का प्रत्याशी बनाया गया है. इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए हुए कांग्रेस प्रदेश सचिव सचिन चौधरी ने कहा कि 2022 में कांग्रेस अध्यक्ष अजय लल्लू और प्रियंका गांधी पूर्ण बहुमत से सरकार बना रहे हैं, क्योंकि कांग्रेस ही है जो देश में सबको साथ लेकर चलती है.

अमरोहा की नौगांवा विधानसभा सीट पर 3 नवंबर को उपचुनाव होना है. सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशी को मैदान में उतार रही हैं. मंगलवार को कांग्रेस के प्रदेश सचिव सचिन चौधरी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जैसे देश में पहले ईस्ट इंडिया कंपनी आई थी. ऐसे ही देश में बीजेपी नाम की कंपनी आई है. जिन्ना के साथ मुखबरी करके भारत के दो टुकड़े करा दिए, ऐसे ही आगे बीजेपी वाले कोरोना की वजह से हो या लॉकडाउन की वजह देश में गरीबी को बढ़ाना चाहते हैं. यह अंग्रेजों की पॉलिसी पर काम कर रहे हैं.

कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर कमलेश ने कहा कि मैं शिक्षा से जुड़ी हूं और शिक्षा से बड़ी कोई सेवा नहीं होती है. उन्होंने कहा कि मैं नौगांवा विधानसभा की ही रहने वाली हूं और मुझे जनता भली-भांति जानती है. जो लोग दिल्ली से चुनाव लड़ने आ रहे हैं, डरने की जरूरत उनको है मुझे नहीं. डॉ कमलेश ने कहा कि मेरा मुकाबला सिर्फ और सिर्फ बीजेपी के प्रत्याशी से होगा. नौगांवा विधानसभा के वासियों की जो भी समस्या मेरे अंतर्गत आती है, मैं हर तरीके से उस समस्या का समाधान करूंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details