उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमरोहा में गोवंश के शव को खा रहे कुत्ते - dogs ate unclaimed animal body in dhawarsi town

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक गोवंश की मौत हो गई. गोवंश का शव बिजली घर में पड़ रहा और कुत्ते नोच-नोचकर खाते रहे, लेकिन इस तरफ किसी ने ध्यान नहीं दिया.

अमरोहा में लावारिस पशु की मौत
अमरोहा में लावारिस पशु की मौत

By

Published : Mar 26, 2021, 8:14 PM IST

अमरोहाः जिले के हसनपुर तहसील के ढवारसी क्षेत्र में सैकड़ों की आवारा गोवंश घूम रहे हैं. इन गोवंशों की आए दिन किसी न किसी वजह से मौत होती रहती है. इसी क्रम में शुक्रवार को एक गोवंश की मौत हो गई. गोवंश का शव लावारिस में पड़ रहने पर कुत्ते नोच खा रहे हैं, लेकिन कोई इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा.

यह भी पढ़ें-कान में टैग लटकाए बेसहारा सड़कों पर घूम रहे गोवंश, नींद में जिले के अफसर

ढवारसी क्षेत्र में कई दिन से एक गोंवश बीमार चल रहा था. स्थानीय लोगों की सूचना पर पशु चिकित्सक ने गोवंश को एक ही दिन उपचार किया गया. इसके बाद गोवंश को लावारिश हालत में छोड़ दिया गया. जहां गोवंश की शुक्रवार की सुबह मौत हो गई. गोवंश का शव ढवारसी कस्बे में स्थित बिजली घर में पूरे दिन ही पड़ा रहा और कुत्ते शव को नोचते रहे. गोवंश को आवारा कुत्ते नोच कर खाते रहे लेकिन बिजली विभाग के किसी भी कर्मचारी को इस तरफ ध्यान नहीं दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details