उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमरोहा में नाच रहे बारातियों को डीजे वाहन ने रौंदा, एक बाराती की मौत, 6 से अधिक घायल

उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा में बारात चढ़त के दौरान डीजे वाहन ने बारातियों को रौंदा दिया. इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, कई 6 से अधिक लोग घायल हो गए.

हसनपुर कोतवाली क्षेत्र
हसनपुर कोतवाली क्षेत्र

By

Published : Jun 11, 2023, 9:05 PM IST

अमरोहाःहसनपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बारात चढ़त के दौरान डीजे ने जनता को रौंदा दिया. इस दौरान एक बाराती की मौत हो गई, जबकि मासूम समेत 6 से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों को आनन-फानन में प्राथमिक इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया.

जानकारी के मुताबिक, हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के सोहरका गांव निवासी नेहा पुत्री महेंद्र सिंह की बारात क्षेत्र के गांव हथिया खेड़ा से आई हुई थी. बारात चढ़त के दौरान डीजे पर डांस चल रहा था और डीजे चालक भी डांस कर रहा था. इसी दौरान अनट्रेंड व्यक्ति ने डीजे लदे वाहन में बैठकर उसे चलाना शुरू कर दिया. अचानक चला वाहन कई बारातियों को रौंदते हुए आगे खड़े छोटे डीजे से टकराकर रुक गया. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 6 से अधिक लोग घायल हो गए.

ग्रामीणों का कहना है कि घायलों में गांव सूतावली की रहने वाली परी पुत्री कुंवरपाल, सोहरका निवासी आनंद पुत्र महिपाल, कपिल पुत्र महिपाल, लविश पुत्र मनोज सिंह, सोनू पुत्र वालेस, कोशिंद्री पुत्री चमन सिंह, राजकुमार पुत्र राम अवतार सिंह धर्मेंद्र पुत्र मेवाराम अजय पुत्र मूवी, रोशनी पुत्री नौरतन, अंकित पुत्र कलुआ, प्रवेश पुत्र रामपाल, गजेंद्र पुत्र ब्रह्मपाल, रिंकू पुत्र राजपाल, रूपचंद पुत्र नरेश और धर्मेंद्र पुत्र मेवाराम समेत गांव में आए कई मेहमान भी घायल हो गए.

मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने डीजे को कब्जे में लेते हुए अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी. घायलों की गंभीर स्थिति देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं, हत्या खेड़ा निवासी बाराती फला की इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई.

पढ़ेंः अयोध्या में राम पथ निर्माण के दौरान जेसीबी ने शख्स को कुचला, अस्पताल में मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details