अमरोहा :जिले में दुष्कर्म के आरोपी को कोर्ट ने आजीवन कारावास और अर्थदंड की सजा सुनाई है. बता दें कि वर्ष 2019 में हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के रहरा अड्डा के रहने वाले इंद्रजीत के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज हुआ था. पीड़ित पक्ष की तहरीर पर आरोपी इंद्रजीत को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया था. दुष्कर्म के आरोपी का केस अमरोहा जनपद के जिला न्यायालय में चल रहा था.
इस मामले की सुनवाई शुक्रवार को हुई. सुनवाई के बाद कोर्ट ने आरोपी इंद्रजीत को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास और 1 लाख रुपए जुर्माना देने की सजा सुनाई. एसपी अमरोहा पूनम सिंह ने बताया कि एक अभियुक्त जो हसनपुर कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला है. उसने एक बालिका का अपहरण करके दुष्कर्म किया था. कोर्ट ने आज दुष्कर्म के आरोपी को आजीवन कारावास और 1 लाख रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है.