उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दुष्कर्म के आरोपी को मिली आजीवन कारावास की सजा, एक लाख रुपये का लगा अर्थदंड - district court of amroha sentenced in case of rape ​

अमरोहा के जिला न्यालय में शुक्रवार को दुष्कर्म के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई. घटना वर्ष 2019 की है, जिसमें अभियुक्त पर एक बालिका को अगवा करके दुष्कर्म करने का मामला दर्ज हुआ था. court

कांन्सेप्ट इमेज
कांन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jul 30, 2021, 3:47 PM IST

अमरोहा :जिले में दुष्कर्म के आरोपी को कोर्ट ने आजीवन कारावास और अर्थदंड की सजा सुनाई है. बता दें कि वर्ष 2019 में हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के रहरा अड्डा के रहने वाले इंद्रजीत के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज हुआ था. पीड़ित पक्ष की तहरीर पर आरोपी इंद्रजीत को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया था. दुष्कर्म के आरोपी का केस अमरोहा जनपद के जिला न्यायालय में चल रहा था.

इस मामले की सुनवाई शुक्रवार को हुई. सुनवाई के बाद कोर्ट ने आरोपी इंद्रजीत को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास और 1 लाख रुपए जुर्माना देने की सजा सुनाई. एसपी अमरोहा पूनम सिंह ने बताया कि एक अभियुक्त जो हसनपुर कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला है. उसने एक बालिका का अपहरण करके दुष्कर्म किया था. कोर्ट ने आज दुष्कर्म के आरोपी को आजीवन कारावास और 1 लाख रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है.

पुलिस की मजबूत पैरवी के चलते यह कार्रवाई हुई है, इसलिए पुलिस टीम बधाई की पात्र है. उन्होंने कहा कि जनपद में पुलिस की प्रभावी पैरवी के पर्यवेक्षण के चलते आज एक बड़ी सफलता पुलिस के हाथ लगी है. हमारा प्रयास है कि इस प्रकार के गंभीर अपराध करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा प्रभावी पैरवी कराकर अपराधियों को कड़ी सजा दिलाई जाए. जिससे कि भविष्य में इस प्रकार के अपराधों को होने से रोका जा सके.

इसे पढ़ें- पति ने पत्नी को मौत के घाट उतारा, 3 वर्षीय बच्चे पर किया जानलेवा हमला

ABOUT THE AUTHOR

...view details