उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वट अमावस्या पर तिगरी गंगा धाम में लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, नेशनल हाइवे पर घंटों लगा रहा जाम

वट अमावस्या पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने ब्रजघाट तिगरी गंगा धाम (अमरोहा) पहुंचे. भारी भीड़ के चलते नेशनल हाईवे पर करीब 20 घंटे लंबा जाम लगा रहा. इसके अलावा गंगा स्नान करने के दौरान एक श्रद्धालु की मौत हो गई.

etv bharat
वट अमावस्या पर तिगरी गंगा धाम में लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

By

Published : May 30, 2022, 6:29 PM IST

अमरोहा: सोमवार को वट अमावस्या पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु ब्रजघाट तिगरी गंगा धाम पर आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे. यहां भारी भीड़ के चलते श्रद्धालुओं को लाइन में खड़े होकर पुरोहितों से पूजा अर्चना कराने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा. इधर नेशनल हाईवे पर करीब 20 घंटे लंबा जाम लगा रहा. इस जाम को खुलवाने में पुलिस के पसीने छूट गए.

बता दें कि सोमवार को वट अमावस्या पर बृजघाट तिगरी गंगा धाम पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ रही. श्रद्धालुओं गंगा घाट पर आस्था की डुबकी लगाई तो वहीं पुरखों की अत्मा की शांति के लिए पूजा-पाठ करवाई. इस दौरान श्रद्धालुओं आटे के लड्डू बनाकर पितरों को भोग लगाया और फूल-प्रसाद चढ़ाया. लाखों की संख्या में भीड़ के चलते पूजा-पाठ के लिए श्रद्धालुओं को घंटों इंतजार भी करना पड़ा.

गंगा स्नान और वट वृक्ष की पूजा करते हुए श्रद्धालु

इस दौरान एक दुखद खबर भी सामने आई. बताया जा रहा है कि गंगा स्नान के दौरान गहरे पानी में एक 25 वर्षीय युवक डूब गया. लोगों ने तत्काल पुलिस को मामले की सूचना दी. जिसके बाग आनन-फानन में पुलिस और गोताखोर मौके पहुंचे. डूबे युवक को गोताखोर घंटों ढूंढने की कोशिश करते रहे, लेकिन खबर लिखने तक युवक का पता नहीं चल सका.

लाखों की संख्या में श्रद्धालु ब्रजघाट तिगरी गंगा धाम पहुंचे

यह भी पढ़ें-सीतापुर: बरगदाही अमावस्या पर वट सावित्री पूजन के लिए जुटीं सुहागिनें

इधर वट अमावस्या पर श्रद्धालुओं की भारी के चलते नेशनल हाईवे पर जाम लग गया. रविवार की रात से करीब 20 घंटों तक जाम की स्थिति बनी रही. इस दौरान श्रद्धालुओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस दौरान देखा गया कि श्रद्धालु अपने-अपने वाहनों से उतरकर पैदल ही चल पड़े. इसके अलावा जाम की वजह से मरीजों को लेकर जा रही एंबुलेंस को भी परेशानी का सामना करना पड़ा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details