उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमरोहा में गंगा घाटों पर पुलिस की तैनाती - अमरोहा तिगरी गंगा धाम

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के शव गंगा नदी में बहाए जाने के बाद मचे हड़कंप से सकते में आई योगी सरकार ने गंगा घाटों पर पुलिस का पहरा लगा दिया है. अमरोहा के तिगरी गंगा धाम पर भी प्रशासन ने गंगा घाट किनारे पुलिस पिकेट की तैनाती कर दी है.

पुलिस तैनात.
पुलिस तैनात.

By

Published : May 17, 2021, 9:25 PM IST

अमरोहा:प्रदेश में गंगा नदी के घाटों के किनारे कोरोना संक्रमितों के शव मिलने के बाद घाटों पर सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ा दी गई है. पुलिस घाटों की निगरानी कर रही है. अमरोहा के तिगरी गंगा धाम पर भी प्रशासन ने सोमवार को गंगा घाट किनारे पुलिस पिकेट की तैनाती की है. इसमें दो-दो कॉन्स्टेबल की दिन रात 12-12 घंटे के लिए तैनाती की गई है.

पुलिस अपनी निगरानी में करा रही अंतिम संस्कार

कॉन्स्टेबलों को इसलिए लगाया गया है कि कोई भी गंगा जी में शव या अधजले शव न बहाए. यदि कोई ऐसा करता है तो उसको रोका जाए. गंगा घाट पर ले जाए जा रहे शवों का पुलिस के जवान खुद अपनी निगरानी में अंतिम संस्कार करा रहे हैं. साथ ही लोगों को जागरूक कर रहे हैंं कि शवों को बहाए नहीं, बल्कि रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार करें.

पढ़ें:अनवर अली ने मंगल वर्मा की अर्थी को दिया कंधा

पुरोहित ने दी ये जानकारी

गंगा घाट किनारे रहने वाले पुरोहित पंडित गंगासरन शर्मा ने बताया कि यहां हर दिन 100 से 150 तक शवों को अंतिम संस्कार के लिए लाया जा रहा था. इसके चलते यहां गंगा किनारे का माहोल भी खराब हो गया था, लेकिन अब तीन दिन से स्थिति सामान्य है. पुलिस के जवान भी यहां शवों के अंतिम संस्कार की निगरानी के लिए लगाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details