अमरोहा : ढोलक के कारोबार के लिए मशहूर जनपद में अब नारद मुनि का पारंपरिक वाद्य यंत्र भी बनाया जा रहा है, जिसको हम लोग इक तारा के नाम से भी जानते हैं. साउथ अफ्रीका के कारोबारी ने अमरोहा के ढोलक कारोबारी राजीव प्रजापति को इसका आर्डर दिया है, जिसके बाद उन्होंने बड़े पैमाने पर अपने कारखाने में इक तारा बनाने का काम शुरू कर दिया है. अमरोहा वालों के लिए वाकई में नई शुरुआत है. वैसे तो इन वाद्य यंत्रों का कारोबार पहले भी होता था. लेकिन काफी लंबे समय से यहां पर वाद्य यंत्र नहीं बन रहे थे, जिसकी वजह से अब इसकी शुरुआत नए सिरे से मानी जा सकती है.
इसे भी पढ़ें:इस वाद्य यंत्र से घर पर भी कर सकते हैं चेस्ट फिजियोथेरेपी, फेफड़े रहेंगे मजबूत