अमरोहा:जिले के आदमपुर थाना क्षेत्र में पुलिस का एक और कारनामा सामने आया है. यहां पुलिस रिकॉर्ड में मर चुकी एक युवती जिंदा मिली है. जिस युवती की हत्या के आरोप में उसके पिता, भाई समेत तीन लोगों को पुलिस कुछ दिन पहले ही जेल भेज चुकी थी, वह युवती रविवार को जिंदा बरामद की गई है. इसके बाद थाना आदमपुर पुलिस का कारनामा उजागर हुआ तो पुलिस विभाग के आला अधिकारियों के होश उड़ गए.
बेटी की हत्या के आरोप में जेल में है परिवार
पीड़ित पक्ष के युवक राहुल ने बताया कि पिछले साल 6 फरवरी को उसकी बहन कमलेश अचानक घर से गायब हो गई थी. इस मामले में आदमपुर पुलिस ने 18 फरवरी को उसकी हत्या के आरोप में पिता सुरेश और उसके भाई रूप किशोर और पड़ोस गांव के रहने वाले देवेंद्र समेत तीन लोगों को आरोपी बनाकर जेल भेज दिया था. राहुल ने आदमपुर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि तीनों की पिटाई कर जबरदस्ती उनसे गुनाह कबूल कराया गया था.