उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमरोहा में पानी की टंकी में मिले मां-बेटी के शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - dead body mother daughter found in water tank

अमरोहा में पानी की टंकी में मां बेटी का शव मिला है. परिजनोंं ने हत्या कर शव टंकी में फेंकने की आशंका जताई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 27, 2023, 5:46 PM IST

अमरोहा:जनपद के क्षेत्र के गांव शकूराबाद के एक मकान में बाथरुम की छत पर रखी पानी की टंकी में मां बेटी का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मां-बेटी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मां-बेटी की मौत से परिवार के लोगों में कोहराम मचा हुआ है.

थाना क्षेत्र के गांव शकूराबाद निवासी आस मोहम्मद दिल्ली में कारपेंटर का काम करता है. उसने दो शादियां की थीं. आस मोहम्मद की दोनों पत्नियां उसकी मां मुंतिजा के साथ गांव में ही रहती हैं. सास मुंतिजा ने बताया कि गुरुवार सुबह को वो खेत से लौटी थी. इसके बाद वो बाथरूम में गई, वहां पानी नहीं आने पर उसने घर के पास से गुजर रहे लड़के से टंकी से पानी नहीं आने की बात कही. इस पर लड़के ने कहा कि टंकी में कुछ खराबी है, उसको ठीक कराने पर पानी आने लगेगा.

इसके बाद मुंतिजा ने अपने पोते को टंकी में पानी देखने के लिए कहा, जिस पर पोता पड़ोसी की छत के सहारे बाथरूम की छत पर रखे पानी के टैंक (टंकी) तक पहुंच गया. उसने देखा की 2000 लीटर की पानी की टंकी का ढक्कन खुला पड़ा है. पोते ने टंकी के अंदर झांक कर देखा तो वह पीछे की ओर गिर गया. क्योंकि टंकी के अंदर आस मोहम्मद की दूसरी पत्नी आलिया(35) और उसकी 3 साल की बेटी इनाया के शव पड़े हुए थे.

टंकी में मां-बेटी के शव होने की जानकारी मुंतिजा को दी. शोर-शराबा सुनकर आसपास को लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मां बेटी के शव को टंकी से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ग्रामीणों का कहना है की मां बेटी की हत्या करने के बाद दोनों शव को टंकी में छिपा दिया गया है. वहीं, दोनों पत्नियों में कभी-कभी विवाद होने की बात सामने आ रही है. परिजन हत्या करने की आशंका जता रहे हैं.

इस मामले में गजरौला थाना प्रभारी निरीक्षक हरिहंत सिद्धार्थ ने बताया कि सूचना मिली थी कि मां बेटी के शव पानी की टंकी में मिले हैं. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मां बेटी क शव को टंकी से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

यह भी पढ़ें: मऊ: पानी की टंकी में पड़ा मिला बच्चे का शव, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details