अमरोहा: जिले के थाना गजरौला में एक युवक की बुधवार को संदिग्ध हालातों में मौत हो गई थी. युवक का शव खेत में बनी एक कोठरी में रस्सी से लटका मिला था. परिजनों ने उसके दोस्तों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. वहीं 24 घंटे बाद भी कार्रवाई न होने से नाराज परिजनों ने गजरौला नेशनल हाईवे पर शव रखकर जाम लगा दिया और जमकर नारेबाजी की.
अमरोहा: संदिग्ध हालात में खेत में मिला युवक का शव, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप - अमरोहा क्राइम
यूपी के अमरोहा के थाना गजरौला में बुधवार को एक युवक का शव खेत में बनी एक कोठरी में रस्सी से लटका मिला था. वहीं परिजनों ने उसके दोस्तों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. 24 घंटे बाद भी कार्रवाई न होने पर परिजनों ने नेशनल हाईवे पर शव रखकर जाम लगा दिया और जमकर नारेबाजी की.
जिले के थाना गजरौला क्षेत्र के गांव बीरपुर में बुधवार की शाम एक युवक उपेंद्र सिंह का शव खेत में बनी एक कोठरी में रस्सी से लटका मिला था. परिजनों के मुताबिक तीन दोस्तों ने फोन कर उसे सरकारी स्कूल के पास बुलवाया था. 3 घंटे बाद युवक का शव खेत में बनी कोठरी के फंदे से लटका मिला था. उन्होंने दोस्तों पर ही उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है, जिसमें बुधवार को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.
वहीं 24 घंटे के बाद पुलिस द्वारा ठोस कार्रवाई न करने के विरोध में ग्रामीणों और परिजनों ने गांव के ही बाहर दिल्ली लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर युवक के शव को रखकर जाम लगा दिया. पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. इस दौरान परिजनों ने हत्यारों की गिरफ्तारी करने की मांग उठाई. कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद परिजनों को आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा दिलाते हुए पुलिस ने जाम खुलवाया.