अमरोहा:जिले के थाना नौगांवा सादात क्षेत्र के गांव खेड़ा में शुक्रवार की सुबह बच्चों के विवाद पर दबंग ने घर में घुसकर लाठी डंडों से महिला की पिटाई कर दी. पीड़ित परिवार ने थाने पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई हैं. महिला की तहरीर पर इस मामले में थाना प्रभारी निरक्षिक संत कुमार ने कार्रवाई के आदेश दिए है.
महिला के मुताबिक गांव खेड़ा में बच्चों के विवाद को लेकर हुए झगड़े में दबंगों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ की और उसे बुरी तरह से पीट दिया. खेड़ा में अली मोहम्मद का परिवार रहता है. अली मोहम्मद पेशे से मजदूर है. अली मोहम्मद बाहर रुई की मशीन पर काम कर अपने बच्चों का पालन पोषण करता है. वहीं, अली मोहम्मद सऊदी अरब जाने की तैयारी कर रहा है. इस सिलसिले में बीते दिन वह बरेली गया हुआ था. उसके घर पर उसकी बीवी नसीमा और दो बेटी सीमा और हिमा घर पर थी. किसी बात को लेकर नसीमा की देवरानी से कहासुनी हो गई. इसके बाद मोहल्ले के कुछ लोगों ने उन्हें समझा बुझाकर बैठा दिया. कुछ देर बाद गांव का दबंग शराफत और उसकी पत्नी बच्चे के साथ नसीमा के घर पहुंचे और लाठी-डंडों से उसकी पिटाई करने लगे.