अमरोहा: जनपद के थाना गजरौला क्षेत्र में एक मोहल्ले में बारातियों को दबंगों ने रास्ते में रोक लिया. दबंगों ने लोगों के साथ बेरहमी से मारपीट की. मारपीट में घायल युवकों ने गजरौला के थाने में दबंग युवकों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.
यह है मामला
जयपाल सिंह निवासी रहदरा थाना गजरौला जनपद अमरोहा बछरायू से बारात लेकर शनिवार को अलीपुर जा रहे थे. तभी चंद्रपाल भाटी के पेट्रोल पंप के सामने कुछ बारातियों को दबंगों ने रोक लिया. इसके बाद उनसे साथ जमकर मारपीट की. मारपीट में घायल युवक गुड्डू, गोलू और बंटी गंभीर रूप से घायल हो गए.