उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमरोहा: विधायक के पेट्रोल पंप पर बदमाशों ने बोला धावा, सेल्समैन को मारी गोली

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में बदमाशों ने विधायक के पेट्रोल पंप पर धावा बोला दिया. बदमाशों ने यहां तैनात एक सेल्समैन को गोली मार दी, जबकि एक का सिर फोड़ दिया.

By

Published : Aug 20, 2020, 4:50 AM IST

crooks attacked petrol pump in amroha
विधायक के पेट्रोल पंप पर बदमाशों ने बोला धावा.

अमरोहा:जिले के हसनपुर में मंगलवार रात हथियारों से लैस बदमाशों ने विधायक के पेट्रोल पंप पर धावा बोलकर सनसनी फैला दी. बदमाशों ने एक सेल्‍समैन को गोली मार दी, जबकि दूसरे का सिर फोड़ दिया. पेट्रोल पंप से लूट हुई या नहीं, अभी यह स्‍पष्‍ट नहीं हो पाया है. पुलिस इस घटना के पीछे रंजिश मान रही है. घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. उनके होश में आने के बाद ही कुछ स्‍पष्‍ट हो पाएगा.

क्या है पूरा मामला
हसनपुर के नजदीक अमरोहा मार्ग पर स्थित मंडी धनौरा विधायक राजीव तरारा के पेट्रोल पंप पर रात 12:30 बजे बदमाशों ने धावा बोल दिया. यही नहीं, बदमाशों ने सेल्समैन करनपाल को गोली मार दी. करनपाल हापुड़ जिले के बदरखा का रहने वाला है. वहीं इसी गांव के दूसरे सेल्समैन हरीश कुमार का बदमाशों ने सिर फोड़ डाला. विधायक के पेट्रोल पंप पर हुई वारदात से सनसनी फैल गई. कोतवाली पुलिस के साथ ही पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा और अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह ने भी हसनपुर पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेकर अधीनस्थों को जरूरी दिशा निर्देश दिए. पुलिस लूट की बात से इनकार कर रही है.

प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार का कहना है कि किसी रंजिश में पेट्रोल पंप पर मारपीट की गई है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गोली करनपाल के हाथ में पार होकर निकल गई है. विधायक राजीव तरारा का कहना है कि दोनों सेल्समैन अधिक चोट होने से बदहवास हैं. उनके होश में आने पर ही लूट की बाबत सही जानकारी मिल सकेगी. हालांकि उन्होंने कहा कि बदमाश लूट के इरादे से ही पेट्रोल पंप पर आए थे.

ये भी पढ़ें:अमरोहा: पानी में तैरता मिला 10 किलो का पत्थर, देखने वालों की लगी भीड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details